Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने को उमड़ी लोगों की भीड

आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने को उमड़ी लोगों की भीड

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। सरकार की सख्ती के बाद सार्वजनिक जगहों पर भीड़भाड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। तमाम आदेश के बाद भी जिम्मेदार कहीं भी भीड़ रोकने के लिए प्रयास करते नहीं दिखे। बड़ा बाजार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर आधार कार्ड बनवाने और सुधार करवाने के लिए शनिवार को उमड़ी भीड़ के चलते शाररिक दूरी तार-तार होती दिखी। क्षेत्र में मेला बाला बाग पर स्थित सेंटर व मैनपुरी चैराहे पर पर स्थित के अलावा अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड की गलतियों को संशोधित करने की सूचना पर शनिवार सुबह बड़ा बाजार स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर जरूरतमंद लोगों की बेतहाशा भीड़ लग गई। भीड़ इतनी बढ़ी कि यहां शारीरिक दूरी को मानक तार-तार होता नजर आया। यहां पर तैनात कोई भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। बैंक पर पर लगी भीड़ में पुरुष, महिला, छात्र-छात्राएं शामिल थे। किसी को एडमिशन कराने के लिए तो किसी को अन्य कार्य के लिए आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। काफी संख्या में आधार कार्ड में गलत इंट्री को संशोधित कराने के लिए भी काफी लोग जुटे थे। भीड में धक्का-मुक्की हो रही थी। जिससे महिलाओं व पुरुषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं व्यापारियों का कहना था कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन को तहसील में कैम्प लगाकर लोगों की समस्या को दूर करें। जिससे लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।