Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से मजदूर की दर्द नाक मौत

बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से मजदूर की दर्द नाक मौत

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। ग्यारह हजार विद्युत लाइन के नीचे बन रहे बिना मानक व विद्युत विभाग द्वारा बिजली बंद कराये बगैर ही मकान में कार्य कर रहे मजदूर की बिजली के तारो की चपेट में आ जाने से दर्द नाक मौत हो गयी। वही दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन कानपुर हास्पिटल में भर्ती कराया है जँहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही म्रतक के परिजनों ने शव रख जमकर हंगामा कर मुआवज़े की मांग कर रहे थे है कोतवाल के पहुंचने के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी महावीर ने पुलिस को बताया कि रामचन्द्र अवस्थी पुत्र स्वo ब्रह्मानन्द अवस्थी के मकान में ग्यारह हजार विद्युत लाइन के नीचे बिना मानक के मजदूरों से कार्य करा रहे थे तभी छत पर कार्य कर रहे मजदूर इंद्र कुमार पुत्र महावीर उम्र 24 वर्ष व सन्तोष कुमार पुत्र श्याम लाल गयारह हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे इंद्र कुमार पुत्र महावीर की मौक़े पर ही मौत हो गयी। वही म्रतक का भतीजा सन्तोष गम्भीर रूप से घायल हो गया जिससे आनन फानन कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मकान मालिक ने लापरवाही बरतते हुए विद्युत विभाग से परमीशन लेना उचित नही समझा न ही लाइन बन्द करा कर कार्य करवाना उचित समझा। घटना की सूचना लगते ही परिजनों व ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया। वही शव रख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव रख मुआवज़े की मांग कर हंगामा शुरू कर शव उठाने से मना कर दिया। वही हालात बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित कर कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। दोनों मजदूर एक ही परिवार के सदस्य थे। सन्तोष ने जब अपने चाचा इंद्र कुमार को विद्युत लाइन की चपेट में देखा तो वह उन्हें बचाने की कोशिश करने लगा तभी वह भी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया विद्युत लाइन मकान के ठीक ऊपर से गुजरी थी जिसे मकान मालिक बिना मानक व विद्युत विभाग के परमिशन के बगैर ही कार्य करा रहे थे। जिससे एक ही परिवार के दो सदस्यों को करंट लगने से चाचा इंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी वही भतीजा सन्तोष गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जँहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। इन्द्र कुमार की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी जिनके 8 माह का पुत्र साजन अपनी पिता की मौत की खबर से अनजान हैं वही पत्नी निशा व माता कम्मो देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराकर मामला दर्ज कर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।