घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कोविड-19 के चलते सादगी के साथ स्थानीय तहसील सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार व्यक्त किए गए। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, देश की आजादी के नायक युगपुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सहृदय विराट व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर हम सबको उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए उनकी शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार विनीत कुमार, नायब तहसीलदार अतुल हर्ष, नवनीत मिश्रा, शिवम वर्मा, रामसिंह, अभिजीत मिश्रा, उमाकांत, आरके दुबे, अनिल पांडे, अनुपम पटेल, राम कुमार श्रीवास्तव, पुत्तन लाल वर्मा आदि तहसील कर्मियों द्वारा महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए गए।