Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंकज कोविंद ने जनसंपर्क कर बताई सरकार की उपलब्धियां

पंकज कोविंद ने जनसंपर्क कर बताई सरकार की उपलब्धियां

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे व भाजपा कार्यकर्ता पंकज कोविंद का कस्बे के भदरस तिराहा स्थित जहूर होटल में भूरे वारसी की टीम द्वारा फूल माला से स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात दर्जनों समर्थकों के साथ कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित भूरे वारसी के कार्यालय में उनका स्वागत सम्मान किया गया। समर्थकों के साथ पैदल जनसंपर्क करते हुए बस्ती में स्थित अरब शाह बाबा व जुनेद आलम मोली साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर पंकज कोविंद व समर्थकों द्वारा टिकट व पार्टी प्रत्याशी की जीत की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात पंकज कोविंद कार्यकर्ताओं के साथ डाकखाना रोड बस स्टैंड मुमताज टायर वर्कशॉप बीजेपी पार्टी कार्यालय ग्राम कंठीपुर, नौरंगा,इटर्रा आदि गांवो में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख रूप से भूरे वारसी शमशेर कुरेशी नफीसुल कुरेशी समसुद्दीन सादाब कुरेशी दिलशाद कुरैशी,अंटू शीबू कुरेशी मलिक शारुख, सरफराज बबलू मंसूरी फहीम वारसी हसीबकुरेशी सलमान अजय विकास दुबे रोहित वर्मा अन्नू रफीक गुड्डू वर्मा दीपक कोविंद आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।