Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “राष्ट्रीय पोषण माह“ का हुआ सफल आयोजन

“राष्ट्रीय पोषण माह“ का हुआ सफल आयोजन

कानपुर देहात।  मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा माह सितम्बर 2020 का राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे। महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात के दिशा-निर्देशन में साथ जनपद कानपुर देहात में माह सितम्बर 2020 में “राष्ट्रीय पोषण माह“ का सफल आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि पोषण माह के अन्तर्गत सभी कन्वर्जेन्स विभाग-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा), पूर्ति विभाग के द्वारा पोषण माह से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियाॅ जिसमें कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हाॅकन, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा प्राथमिक विद्यालयों में वृक्षारोपण कर पोषण वाटिका लगायी गयी। समस्त कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा माह सितम्बर 2020 में आयोजित प्रतिदिन की आयोजित की गयी गतिविधियों की पोषण माह की बेवसाइट पोषण अभियान पर ऑनलाइन फीडिंग की गयी। उक्त फीडिंग में समस्त कन्वर्जेन्स विभागों तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी, मुख्य सेविकाओं एवं अन्य कर्मचारियों सहित अलाईव एण्ड थ्राइव एन0जी0ओ के जिला समन्वयक मनोज कुमार मिश्रा की टीम के द्वारा अथक प्रयास एवं सहयोग प्रदान किया गया, जिससे ऑनलाइन फीडिंग में पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर देहात को 609395 गतिविधियों के साथ 9वाॅ स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन अधिकारियों एवं जनसमुदाय की भागीदारी में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ सुनिश्चित किया गया।