Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु बैठक एवं निर्णय के लिए तिथि नियत: जिलाधिकारी

खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु बैठक एवं निर्णय के लिए तिथि नियत: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद कानुपर देहात में कौशल विकास केन्द्र व खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु बैठक एवं निर्णय लिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद कानुपर देहात के सर्वागीण विकास हेतु युवाओं की आजीविका के लिये प्रशिक्षित किये जाने हेतु कौशल विकास केंद्र एवं खेल कूद के प्रोत्साहन व खेल के मैदान की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत ग्राम परौख स्थित गाटा सं0 555 रकबा 0.389 हे0 श्रेणी 6-3 का गाटा सं0 680 ख मि0 रकबा 0.020 हे0  एवं 680 ग रकबा 0.379 हे0 कुल दो किता कुल रकबा 0.399 हे0 के विनिमय व श्रेणी परिवर्तन हेतु भूमि प्रबन्धक समिति परौख का प्रस्ताव दिनांकित 06.09.2020 तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी डेरापुर द्वारा परीक्षणोपरान्त की गयी संस्तुति के साथ प्राप्त हुआ है। आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा आहुत बैठक दिनांक 09.10.2020 नियत होने के कारण पूर्व नियत तिथि 09.10.2020 निरस्त की जाती है तथा दिनांक 07.10.2020 नियत की जाती है। उक्त प्रस्ताव की उपयोगिता व उपयुक्तता पर आपत्ति हेतु दिनांक 07.10.2020 ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद कानपुर देहात में एवं दिनांक 15.10.2020 को न्यायालय कलेक्टर, कानपुर देहात माती मुख्यालय पर तिथि नियत की जाती है। जिलाधिकारी ने बताया कि  यदि किसी का उक्त प्रस्ताव पर आपत्ति हो तो वह उक्त नियत तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। पूर्व नियत तिथि 9 अक्टूबर 2020 निरस्त की जाती है तथा दिनांक 7 अक्टूबर 2020 नियत की जाती है निरपत की जाती है ।