Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर तक मरम्मत के कारण रहेंगा बन्द

रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर तक मरम्मत के कारण रहेंगा बन्द

कानपुर देहात। रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर 1081/01-03 झींझक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिरे पर स्थित अप एवं डाउन लाइन में सड़क यातायात हेतु दिनांक 10 अक्टूबर 2020 तक गेट बन्द होने की जानकारी देते हुए सी0सेक्शन इंजी0/पी0वे0 उत्तर मध्य रेलवे फफॅूद द्वारा बताया गया कि उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 18 बजे तक किया जायेगा।