Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस: जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हाथरस: जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा हाथरस की बेटी के साथ हुए 14 सितम्बर को गरीब परिवार की बेटी को हवश के शैतानों ने इस तरह गर्दन रीढ की हड्डी तोड़कर अमानवीय यातनाओं की हद पार करते हुए उसकी जीभ तक काट दी जिन्दगी से लड़ते-लड़ते लोकतांत्रिक व्यवस्था से हारकर जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए आज शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय संयोजक राजदान ने कहा कि हवश के शैतानों ने साथ क्रूरता की सभी हद पार कर दी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। अपराधियों को पकडकर जेल भेज दिया गया लेकिन उससे बड़ा अपराध प्रदेश सरकार के अधीन हाथरस जिला प्रशासन घोर लापरवाही व अपराधियों को बचाने का प्रयास किया। सही समय पर उसका इलाज न होने के कारण बेटी की मृत्यु हो गई जिला हाथरस प्रशासन द्वारा जिस तरह से बेटी की लाश को लावारिस की तरह पेट्रोल डालकर जलाया गया। इसके लिए संगठन हाथरस की घोर निंदा करती हुए यहां मांग करती है कि हाथरस प्रशासन को बर्खास्त कर जेल में डाला जाये। देश के नागरिकों से अपील करते है कि अपराधियों को जाति व धर्म नहीं होता है अपराधी अपराधी होता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि बेटी बचाओ तभी माँ का प्यार मिलेगा, पत्नी का साथ मिलेगा। इस सभा के माध्यम से अपील की गई कि बेटी की हत्या को किसी जाति या धर्म से न जोड़ा जाये।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन डब्लू वाल्मीकि, हरी सेन, चमन विरिहा ने किया। इस सभा के मौके पर अजय भारती, संजय टेकला, अमर सिंह, सुदर्शन, श्रीकिशन टेकला, मेवालाल वाल्मीकि, भागवानदास, सतीश, रक्सेल, गुड्डन वाल्मीकि, पं0 जितेन्द्र वाल्मीकि, अतुल कुमार, प्रेमकुमार, सतीश धानुक, श्याम लाल धानुक, जय प्रकाश, राजाराम कनौजिया, अशोक मेम्बर आदि लोग मौजूद रहे।