रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद पुलिस ने चौराहे पर एक वृद्ध की जेब को काट कर भाग रहे 2 जेबकतरों को दौड़ा कर पकड़ कर उनसे काटे गए रुपये भी बरामद कर लिए। दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दिन में 2 बजे के करीब वृद्ध बदलू कठेरिया निवासी वीरपुर नकसिया थाना रूरा अपनी बेटी के यहाँ शरीफपुर एरवाकटरा जा रहे थे। रसूलाबाद चौराहे पर फल की ठेलिया पर केले खरीदने लगे केले खरीदने के बाद जैसे ही उन्होंनेने कुर्ते की जेब मे पैसे देने के लिए हाथ डाला तो उसमें पैसे गायब थे। गरीब बुजुर्ग जेब कट जाने से रोने लगा तो वहां भीड़ एकत्र हो गयी तभी कोतवाल शशिभूषण मिश्रा पुलिस कार से वहाँ से गुजर रहे थे भीड़ देखकर उन्होंने बुजुर्ग से बात की तो उन्होंने चारो तरफ पुलिस भेज जेब कतरो की तलाश कराई तो पुलिस को तिराहा स्थित प्रतीक्षालय के पास 2 युवक सन्दिग्ध परिस्थियों में दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और जामा तलाशी लेने पर 2 हजार रुपये बरामद हो गए।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जेब कतरो में जलविहार पुत्र जीत मच्छु पुत्र प्रिंसु निवासी हल्दीपुर थाना भोगनीपुर के निवासी है। पुलिस ने दोनों जेबकतरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की अति सक्रियता से जेबकतरे पकड़े गए।