Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजीकरण के विरोध में विद्युत  विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल, सप्लाई पूरी तरीके से ठप 

निजीकरण के विरोध में विद्युत  विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल, सप्लाई पूरी तरीके से ठप 

कौशाम्बी, जन सामना। निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, किया धरना  प्रदर्शन विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए सरकार ने पावर हाउस के हर केंद्रों पर लेखपालों बी डी को व अन्य व गैजेटेड अफसरों की ड्यूटी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाई थी। जिससे जनपद में विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। लेकिन सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया और काम छोड़ हड़ताल पर चले गए. उन्होंने कहा कि  हमारी मांग को मानते हुए सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा. जब तक फैला नही लिया जात हम आन्दोलन जारी रखेंगे कर्मचारियों की जबरदस्त हड़ताल की वजह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल अभियान चलाया। जिससे लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक न चली और जनपद में विद्युत सप्लाई पूरी तरीके से ठप कर दी गई ।बिजली ना आने से जिले के लोग काफी परेशान हो गए,  जब कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सरकार से जो हमारी उचित मांग है जब तक पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार समय.समय पर करते रहेंगे|