सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप अलग अलग मुहल्लों में तेजी के साथ दस्तक दे रहा है फिर भी स्वास्थ विभाग इसके प्रति सचेत नही है। वार्ड 18 दूध डेरी रोड़ में डेंगू के चपेट में 4 लोग और आ गये जिनका उपचार कानपुर में चल रहा है। कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू जैसी बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई समुचित उपाय नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि कस्बे के अलग-अलग वार्डो में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में दूध डेरी रोड़ वार्ड 18 में एक ही परिवार के चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये। यहाँ के निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका पुत्र सन्तोष व उसकी पत्नी रामदुलारी तथा परिवार के ही सुनील कुमार की पत्नी शिवकुमारी और उसकी पुत्री चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं। उपचार के लिए चारो लोगो को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मुहल्ले में डेंगू का प्रकोप फैलने के बाद भी अभी तक स्वास्थ विभाग द्वारा वहां फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव नही कराया गया जिससे मुहल्ले के लोगो मे दहशत है। मालूम हो कि कस्बा में अभी तक अलग अलग मुहल्लों में डेंगू से दर्जनों लोग ग्रसित हो चुके है और सभी अपना उपचार करा रहे है। डेंगू से लखनापुरवा मुहाल में ग्यारह वर्षीय एक बालिका पिन्टू सिंह की मौत भी हो चुकी है। कस्बा के अलावा डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लोगो की मांग है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव कराया जाये तथा दवा का वितरण किया जाय। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वॉर्ड 18 व 15 में विधिवत साफ सफाई के साथ फागिंग का काम चल रहा है।