हमीरपुर, अंशुल साहू। हाथरस कांड को लेकर बुंदेली सेना की महिलाओं ने पूरे नगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। हमीरपुर जिले के छानी, स्वासा, मेरापुर आदि दूरदराज के गांवों से मुख्यालय आई बुंदेली सेना की महिलाओं ने नगर में हाथरस कांड को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बुंदेली सेना के अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहां की हाथरस में जो घटना बाल्मिक समाज की युवती के साथ हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। इस तरह की घटनाएं किसी भी महिला के साथ न हो, यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने मांग की है कि मनीषा बाल्मीकि के साथ घटना करने वाले दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। जिससे इस तरह की घटना करने वालों के दिमाग में डर पैदा हो। बुंदेली सेना ने मनीषा बाल्मीकि परिजनों को 25,00,000 का मुआवजा भी दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय बबली छानी, अनुसुइया स्वासा, लीलावती छानी, कमलेश, श्रीदेवी छानी, माया देवी, योजना डी रोमा हमीरपुर, मंदाकिनी मेरापुर, प्रीति राज राजेश्वरी, कुर्ला, ममता, पूरा, रामा, करौली आदि तीन दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।