Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आखिर कब लगेगी चोरों पर लगाम, बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

आखिर कब लगेगी चोरों पर लगाम, बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुरम फेस थ्री में मकान का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की रखी नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर हुये फरार फेस-3 निवासी महिला कांति जो कि सीओडी ऑफिस में सुपरीटेंडेंट पद पर कार्ययत है। वह अपनी बेटी के साथ अपने निजी मकान में रहती है काफी दिनों से कांति की तबियत खराब चल रही थी कांति ने बताया कि डॉक्टर ने जाँच करने बाद डेंगू होना बताया था। जिसका इलाज भी चल रहा है वही कांति ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर बीते रविवार को लखनऊ गई थी।वही आज पड़ोस की रहने वाली महिला ने जब दरवाजा खुला देखा तो उन्हे चोरी की अशंका हुई। जिसके बाद लखनऊ में कांति को सूचना दी और पुलिस को भी सूचना दी गई। वही जब कांति आनन-फानन में लखनऊ से कानपुर अपने घर पहुँची तो देखा कि सारे दरवाजे खुले मिले वही लॉकर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा था। जिसमे रखे 12 लाख के जेवर और 7 हजार की नगदी चोरी हुई है वही कांति ने बताया कि घर से कुछ ही दूर पर पार्क है जहाँ जुआरिओं और नशेबाजों का अड्डा लगता है। बंद घर का ताला देख कर किसी आस-पास के लोगों का ही हाथ है वही पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
वही जॉच करने पहुंची फोरेसिंक टीम ने साक्ष्य जूटाये।