रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर अपरजिलाधिकारी प्रसाशन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहां 122 शिकायते पंजीकृत हुई लेकिन जिसमे अहम बात यह रही इन अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही कराया जा सका।
रसूलाबाद तहसील में पंजीकृत की गई शिकायतों के क्रम में राजस्व विभाग नम्बर एक पर रहा और यह क्रम कभी भी कम होते न देखे जाने से जनता में तरह तरह की चर्चार्ये आम रूप से सुनी जाती रहती है कि स्थानीय अधिकारियों की जनता की शिकायतों के प्रति सकारात्मक न्याय पूर्ण कार्यवाही के प्रति उदाशीनता के कारण अक्सर बढ़ती रहती है। दूसरा कारण यह भी समझ मे आता है कि कभी भी उच्चाधिकारियों द्वारा यह भी गौर नही किया जाता कि किस विभाग की इतनी शिकायतों क्यो आई ।कारण निवारण पर समाधान दिवस में कोई चर्चा न होकर यह समाधान दिवस मात्र ओपचारिकता बनते देखे जा रहे है। बिस्किट, दालमोट व जनता को दिखाकर चाय की चुश्कियो के बीच समाधान दिवस आखिर कब तक ऐसे कामचलाऊ निस्तारण के होते रहेंगे यह बहुत बड़ा सवाल है जिसपर जरूर जनपद के अधिकारियों को चिंतन करना चाहिए।
राशन की नई दुकान बनाने की मांग
अम् रोहीया ग्राम के कोटेदार की मौत होजाने पर रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने परगनाधिकारी से मिल कर नई दुकान बनाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसपर परगनाधिकारी द्वारा शीघ्र ही न्यायोचित कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया गया।
इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों में परगनाधिकारी अंजू बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह, तहसीलदार संजय कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह, नगर पंचायत से राजेश कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।