Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम साहब के न आने पर अधिकारियों ने किया भूंसे का आर्डर कैंसिल

डीएम साहब के न आने पर अधिकारियों ने किया भूंसे का आर्डर कैंसिल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन उपरान्त मौदहा ब्लाक के ग्राम नरायच का भ्रमण व निरीक्षण की सूचना पर शिक्षाधिकारी सहित ग्राम प्रधान व तमाम ग्राम विकास अधिकारियों ने डेरा डालकर आनन-फानन क्षेत्र को चमकाने का भरसक प्रयास किया। हालांकि समाधान दिवस से जिलाधिकारी का काफिला ग्राम नरायच के बजाय हमीरपुर की ओर निकल गया। जिसकी सूचना से ग्राम प्रधान सहित विकास अधिकारियों ने राहत की सांस ली व खुशी में देशी पार्टी की रूपरेखा तैयार होने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड के किनारे ग्राम नरायच के विकास सहित मवईया में गौशाला का निरीक्षण के लिये जिलाधिकारी को जाना था। किन्तु समाधान दिवस से उठकर जिलाधिकारी का काफिला नरायच के बजाय अचानक हमीरपुर की ओर निकल गया। जिससे यहां साफ-सफाई सहित ग्राम नरायच व इसके मजरे की गौशाला को चमकाने में लगे विकास अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि ग्राम नरायच के मजरा मवईया सहित ग्राम नरायच व यहां के विद्यालयों को ग्राम सचिव व शिक्षा के अधिकारियों ने साफ सफाई कर पूरी तरह चमका दिया था। जगह जगह कलई भी डाली गयी। गौशाला मे महीनों से सूखी पडी चरही को टैंकरो से भरवाया गया। जहां लगभग 5 किलो भूंसा पडा था और भूंसे का आर्डर भी बुक कराने की जानकारी दी गयी। जबकि डीएम साहब के न आने पर भूंसे का आर्डर कैन्सिल कराने की चर्चा करने के साथ सभी कर्मचारियों ने राहत की संास लेते हुये ग्राम प्रधान को आदेशित किया कि आज ’’देशी’’ की पार्टी के आयोजन की जिम्मदारी आपकी। हालांकि विद्यालय को चमकाने मे तेजी से लगायी जा रही टाईल्स आज ही के दिन जल्दी जल्दी लगायी गयी। गीले मसाले के कारण बार बार फिसल रही थी। जो ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय रहा।