हाथरस, जनसामना। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धबरैय्या द्वारा आज प्रेस वार्ता कर प्रशासन से जांच पूरी होने तक नेता व राजनेताओं को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैय्या द्वारा आज आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि बूलगढ़ी प्रकरण में शासन प्रशासन ने एसआईटी, सीबीआई जांच के साथ ही नारको टेस्ट के आदेश किए गए हैं। लेकिन राजनेताओं द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई गईं। जिससे हालात गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच पूरी न होने तक इनके बयानों व नेताओं व राजनेताओं के आने को प्रतिबंधित किया जाए व दोनों पक्षों वादी प्रतिवादी दोनों को लेकर निष्पक्ष जांच की जाए और जो नेता माहौल बिगाड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो व ऐसे संगठनों को भी बैन किया जाए। यदि इन नेताओं व राजनेताओं पर कार्यवाही नहीं होती व प्रतिबंधित नहीं किया जाता तो वह अपने कार्यकर्ताओं व सवर्ण समाज को रोक नहीं पाएंगे। क्योंकि सवर्ण समाज बहुत आक्रोशित है। प्रेस वार्ता के दौरान तनुज कुलश्रेष्ठ, कृष्णा प्रधान, लालू पंडित, बंटू पंडित, शेखर कुशवाहा, कुलदीप, भोला पंडित, मनोज, चंद्रमोहन, अमित पंडित, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।