हमीरपुर, अंशुल साहू। अधिवक्ताओं ने खनिज विभाग के लिपिक व चपरासी पर अवैध वसूली करने व रुपये न देने पर गाली गलौज करने के साथ कागजातों में रिपोर्ट न लगाने की धमकी दी। अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता राजप्रतान सिंह परिहार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि न्यायालय सीजेएम में खनिज अधिनियम में वांछित वाहन राज्य बनाम मोहित त्रिपाठी रिलीज के लिए प्रार्थना पत्र दिया थ। जिस पर न्यायालय ने खनिज विभाग से आख्या तलब की। बताया कि मंगलवार को खनिज विभाग में कार्यरत अमित बाजपेई व चपरासी पुष्पेंद्र उनके बस्ते में आए और रिपोर्टें भेजने के एवज में आठ हजार रुपये की मांग करने लगे। रूपये न देने पर गाली गलौज कर धमकाने लगे। कहा कि बिना रुपये कोई भी रिपोर्ट नहीं भेजी जाएगी। शोर सुनकर अन्य अधिवक्ता आ गए और विरोध किया। तो दोनों देेख लेने की धमकी देते हुए चले गए। अधिवक्ताओं ने मामले की जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता अवध सिंह चंदेल, श्रीराम राजपूत, दीपक चक्रवर्ती, देवेंद्र सिंह, अजय प्रताप, धर्मेंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।