Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात मई को निकलेंगी भगवान तिरूपति बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यात्रा

सात मई को निकलेंगी भगवान तिरूपति बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यात्रा

फिरोजाबाद। भगवान तिरुपति बालाजी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दुर्गानगर के नव दुर्गा मंदिर में होने जा रही है। जिसकी भव्य कलश यात्रा सात मई को प्रात नौ बजे निकाली जायेगी। कलश यात्रा में 108 महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। दिव्य नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द मित्तल ने बताया कि 7 व 8 म‌ई को भगवान तिरुपति बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा दुर्गानगर के नव दुर्गा मंदिर में की जा रही है। जिसकी भव्य कलश यात्रा सात मई को प्रातः 9 बजे गोविंद प्लाजा से निकाली जायेगी। कलश यात्रा में 108 महिलाओ सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी। कलश यात्रा गोविन्द प्लाजा शिवाजी मार्ग से प्रारंभ होकर सरक्यूलर रोड, दुली मौहल्ला चौराहा, हनुमान रोड होते हुए नवदुर्गा मंदिर दुर्गानगर गली नं 3 पर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा व मेयर कामिनी राठौर द्वारा किया जाएगा। संस्था सचिव अम्बरीश अग्रवाल ने बताया कि 8 मई को वेद-मंत्रोच्चार के साथ नव दुर्गा मंदिर में तिरुपति बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वार्ता में अभिषेक मित्तल क्रांति, आनंद मित्तल, पूरन वर्मा, गोविन्द मित्तल, अम्बरीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।