Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिभंग में दो का चालान

शांतिभंग में दो का चालान

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। गेंहू बटवारे को लेकर हुये पारिवारिक विवाद के बाद आपस में जमकर विवाद हुआ। जिसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आयी व शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया। जिनमें पंचा पुत्र विजयपाल, विजयपाल पुत्र मातादीन, दिनेश पुत्र मातादीन, राम पुत्र मातादीन है। जबकि विभिन्न कारणों के चलते सिजवाही निवासी रेशू पुत्र राजू व मौदहा निवासी, अकमल पुत्र मो0 शकील का भी शान्ति भंग में चालान हुआ। वहीं नगर के वार्डो की सफाई व्यवस्था पर लगायी जा रही ड्यूटी को लेकर सफाई कर्मी आपस मे भिड़ पडे जिनमे सफाई कर्मी राजेन्द्र पुत्र दरबारी का भी शान्ति भंग मे चालान हो गया।