Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू से एक महिला की और मौत, कानपुर में हो रहा था उपचार

डेंगू से एक महिला की और मौत, कानपुर में हो रहा था उपचार

सुमेरपुर/हमीरपुर,जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के वॉर्ड नंबर 15 व 18 नई बस्ती में दो सप्ताह से डेंगू हर घर की चैखत चैखट में दस्तक दे रहा है। तीन महिला व एक बालक की मौत हो जाने के बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वॉर्ड नंबर 15 की एक महिला का इलाज कानपुर में चल रहा था मंगलवार की रात को उसने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि एन्टी लार्वा का छिड़काव सभी जगह कराया जाना चाहिए द्यताकि डेंगू के प्रकोप से राहत मिल सके। गौरतलब है कि कस्बे वॉर्ड नंबर 15 संत कबीर नगर के निवासी राजाभैया चक्रवर्ती का पूरा परिवार बुखार से पीड़ित हो गया। राजा भैया के अलावा उसकी पुत्री दीपमाला, पुत्र योगेश व छोटू व पत्नी निर्मला देवी सभी का इलाज कानपुर मे चल रहा था। निर्मला की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका और उसने मंगलवार की रात को 9 बजे दम तोड़ दिया तो उसके परिवार में कोहराम मच गया है। इसके पूर्व किरण साहू, रामगोपाल गुप्ता की पत्नी तथा लखनापुरवा मुहल्ले के पिंटू वर्मा की मौत डेंगू से हो चुकी है। दर्जनों लोग डेंगू से प्रभावित होकर अपना इलाज विभिन्न स्थानो में करा रहे हैं। 15 तथा 18 वॉर्ड के वाशिंदो का कहना है कि 15 दिन से डेंगू लोगो की जान का दुश्मन बना है मगर मलेरिया विभाग की ओर से यहां कोई झांकने तक नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां नहीं आई है। यहां डेंगू घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक मौतें हो रही है फिर भी मलेरिया विभाग सो रहा है। लोगों ने बीमारी से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है।