Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बार एसो. के चुनाव में अध्यक्ष व सचिव के प्रत्याशियों में त्रिकोणीय मुकाबला

बार एसो. के चुनाव में अध्यक्ष व सचिव के प्रत्याशियों में त्रिकोणीय मुकाबला

हाथरस, जन सामना। जनपद न्यायालय प्रांगण में इस समय अधिवक्ताओं के हो रहे चुनाव आयोजन की भारी सरगर्मियां चल रही हैं और चुनाव सरगर्मियां बिल्कुल अंतिम दौर में है तथा चुनाव मैदान में उतरे चुनाव प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को रिझाने व मनाने का दौर जारी है तथा अध्यक्ष व सचिव पदों पर काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जनपद न्यायालय प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा संयुक्त सचिव पद पर 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान आयोजित होगा। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए नए अध्यक्ष को चुना जाएगा तथा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से उक्त तीनों पदों के अलावा अन्य पदों पर सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है तथा पूरे कचहरी प्रांगण में इस समय जिधर देखो उधर चुनाव की ही चर्चाएं व सरगर्मियां हैं। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती एडवोकेट, अजय भारद्वाज एडवोकेट, ठाकुर कृष्ण सिंह एडवोकेट के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला है। जबकि बार के सचिव पद हेतु राधा माधव शर्मा एडवोकेट, चौधरी हितेन्द्र सिंह गुड्डू तथा अमरपाल सिंह एडवोकेट के बीच भी काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। जबकि बार के संयुक्त सचिव द्वितीय पद हेतु शेरसिंह बघेल एवं नरेंद्र कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है।  जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोरा एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट ने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा उक्त पदों हेतु मतदान किया जाएगा और मतदान में वही अधिवक्ता मतदान कर सकते हैं जिनके पास सीओपी कार्ड होंगे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाता अधिवक्ताओं को मनाने व रिझाने का क्रम जारी है और चुनाव प्रचार का आज व कल का दिन अंतिम दिन है। इसके साथ ही चुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला उक्त प्रत्याशियों के बीच देखने को मिल सकता है।