Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

रोडवेज बस की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे पर थाने के निकट बाइक सवार दो लोगों को दिल्ली से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गये। जिन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। जिसमें एक की आज तड़के सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मटसेना क्षेत्र नगला मवासी निवासी 52 साल के महावीर पुत्र हीरालाल और यहीं के एक अन्य व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर थाना मक्खनपुर क्षेत्र हीरालाल कोल्ड स्टोर से अपने गांव को लौट रहे थे। इसी दौरान थाना मक्खनपुर के सामने तेज गति से दिल्ली से आती रोडवेज बस, जो कि इटावा जा रही थी, ने उक्त दोनों बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनमें एक महावीर पुत्र हीरालाल की आज सुबह आगरा मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। दूसरे का उपचार जारी है। वहीं रोडवेज बस चालक इटावा निवासी आबिद पुत्र रसूल अहमद को थाना मक्खनपुर एवं कंडक्टर को थाना पुलिस ने रात में ही घटना के बाद पकड़ लिया था।