फिरोजाबाद,एस.के चित्तौड़ी। परिवर्तन समाज पार्टी एक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी हाईकमान के आदेश पर टूडंला विधान सभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतराने पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौर व मण्डल प्रभारी हरिओम राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार में बलात्कार, लूटमार, अत्याचार की घटनाऐं बढ़ रही है। अपराधी खुलेआम घूम रहे है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है। इसलिए पार्टी मजबूत और समाजसेवी प्रत्याशी को ही टिकट देगी। और कुछ दिनों में ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी। बैठक में मान सिंह राठौर, कल्याण सिंह, सत्यप्रकाश झा, ज्ञानसिंह दिवाकर, विनोद शर्मा, कमल किशोर कठेरिया आदि मौजूद रहे।