फिरोजाबाद,एस.के चित्तौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने शहर में अवैध रूप से घरों में संचालित कटटी घर, विद्यालयों एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास से मीट की दुकानों पर कानूनी कार्यवाही कर अबिलंब बंद कराने की मांग डीएम से की हैंराष्ट्रीय युवा वाहिनी का एक प्रतिनधि मंडल गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल डीएम की अनुपस्थित में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने शहर के अधिकत्तर क्षेत्रों में घरों में अवेैध रूप से चल रहे कट्टी घरो, विद्यालयों, मंदिरों के आस-पास संचालित मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विपिन वित्थरिया, राहुल गर्ग, अनूप कृष्ण राजौरिया, हिमांशु गर्ग, रितिक पचौरीआदि रहे।