Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्गा पूजा व दशहरा पर किसी भी प्रकार का जुलूस होगा प्रतिबन्धित: डीएम

दुर्गा पूजा व दशहरा पर किसी भी प्रकार का जुलूस होगा प्रतिबन्धित: डीएम

शासनादेश की गाइड लाइन्स के अनुसार अपने घरों में मनायें दशहरा व दुर्गा पूजा पर्व-डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश की गाइड लाइन्स कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व की भॉति दुर्गापूजा व दशहरा का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा किसी भी प्रकार का कोई जुलूस न निकालें एवं दुर्गा पूजा पर्व पर रामलीला का मंचन वर्च्युअल टेलीकास्ट के द्वारा करें।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अन्तर्गत पूर्व की भांति दुर्गापूजा का आयोजन अपने घरों के अन्दर ही करें। उन्होंने कहा कि इस जनपद को बचाना है, कोविड-19 को हराना है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी , अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कुमार सिंह, सीओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, रामलीला आयोजन के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण मनोज निगम, जितेंद्र सिंह गुड्डन, दुर्गेश शर्मा आदि सहित जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।