Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फीस माफी को लेकर सपा विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ उतरे सड़को पर

फीस माफी को लेकर सपा विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ उतरे सड़को पर

कानपुर नगर, जन सामना। आज आर्य नगर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा फीस संसोधन की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में उ०प्र० अभिवावक विचार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेत्रत्व में सैकडों अभिवावकों ने प्रदर्शन में सहभागिता कर अपना समर्थन दिया और कहा अभिवावकों की आवाज जो जनप्रतिनिधि नेता राजनैतिक दल उठाएंगे अभिवावक उसको अपना समर्थन देंगे हम जनता है ये लडाई शिक्षा माफिया के साथ है। बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्कूल व प्रशासन लेने से पल्ला झाडते हुऐ अभिवावकों पर स्कूल भेजने का दबाव बना रहे हैं ये बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।

https://www.youtube.com/watch?v=kLn7ZelykJ8

शिक्षा है व्यापार नहीं बच्चों की जान का सौदा स्वीकार नहीं है। आने वाली पीढियों के स्वास्थ्य व सरंक्षण के लिऐ आंदोलन को तेज किया जाऐगा। ये आम जनमानस का मुद्दा है सरकार को संवेदनशीलता से विचार करना चाहिए। गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, सुनील मिश्रा, बद्रीनारायण तिवारी, निधी अवस्थी(अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद), सचिन शर्मा, निधी द्विवेदी, सुनील त्रिपाठी, अचला श्रीवास्तव, हरी त्रिपाठी, अजय शुक्ला, अनिल गुप्ता, अभिनंदन, राजीव शुक्ला, देवेश द्विवेदी, मनीष मिश्रा, ओम देवी, सुनीता सिह, अंजु पाल, शशी, माधुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।