जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को दर्जनों लोगों ने दान किया रक्त
अषाढ़ा, कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मंडलीय स्तर पर उपलब्ध ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट (बीसीटीवी) प्रयागराज के सहयोग से रक्त कोष जिला चिकित्सालय कौशाम्बी के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन इंकलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन एवं मां चैरिटेबल क्लिनिक के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य यासिर मंजूर के आवास पर किया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
सदर तहसील के अषाढ़ा गांव में हजरत इमाम हुसैन की याद में चहेल्लुम के अवसर पर इंकलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन के तत्वधान में जिला स्वास्थ्य टीम की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इंकलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन के तत्वधान में यह 25वां रक्तदान शिविर है। रक्तदान शिविर के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक सेठ ने लोगों को रक्त की उपयोगिता और रक्तदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने की कोई उम्र नही होती है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति तीन माह बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है। इससे रक्तदाता के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही पड़ता है। एमएसएलटी डॉ मोती लाल सिंह ने बताया कि रक्तदान बहुत बड़ा दान होता है। हमारे रक्त से यदि किसी की जान बच जाए तो इससे बड़ा कोई परोपकार नही है। सही मायने में रक्तदान करना भी देशभक्ति है। रक्तदान शिविर में जिला पंचायत सदस्य यासिर मंजूर, मां चैरिटेबल के संयोजक डॉ फैज, जावेद हासिम, मोहशिन हासिम, मरियम हासिम, हुसैन असकरी, मो कलीम, मो रहमान, मो सलमान, मो शाहिद, सुनील चौधरी, सैयद अली आदि लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक सेठ ने सभी रक्तदाताओं को प्रमन-पत्र वितरित किया। शिविर में डॉक्टरों की टीम में मंडलीय पीआरओ डॉ पंकज कुमार, अनिल यादव, पीयूष, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान आबिद मंजूर, रोशीना यासिर मंजूर, प्रदीप सरोज, शकील अहमद, डॉ एखलाख आदि लोग मौजूद रहे।