Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहायक सम्भागीय परिवहन के अधिकारियों द्वारा वाहनों की  गयी जाँच

सहायक सम्भागीय परिवहन के अधिकारियों द्वारा वाहनों की  गयी जाँच

निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों का किया गया चालान
प्रयागराज, जन सामना।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 5से 11 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में जनपद के शहरी क्षेत्रों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारीप्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुगार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य द्वारा वाहन के प्रदूषण सम्बन्धी जाँच की गयी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रीकर अधिकारी द्वारा वाहन के प्रदूषण सम्बन्धी जाँच की गयी। वाहन में निर्धारित मानक से अधिक मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पाये जाने पर वाहनों के चालान सम्बन्धी कार्यवाही की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय सुरेश कुमार मौर्य एवं सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक द्वारा जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण किया गया। सुधार हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। कल दिनांक 09.10.2020 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चालको को प्रशिक्षित किया जायेगा