Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालयों का दौरा कर आनलाइन शिक्षा पर की चर्चा

विद्यालयों का दौरा कर आनलाइन शिक्षा पर की चर्चा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। आनलाइन शिक्षा आज आवश्यकता हो गई है। अब पढ़ाई नहीं रुकेगी की अवधारणा को सार्थक करने, शिक्षकों को इस डिजिटल युग में आनलाइन शिक्षा को माध्यम बनाकर पढ़ाने की महती आवश्यकता है। गुरूवार को चंेयरमैन मुमताज बेगम ने नगर के बीडीएम गर्ल्स इंटर कालेज में बैठक की। सभी स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की। इस मौके पर चेयरमैन मुमताज बेगम ने विद्यालय के स्टाफ द्वारा दूरवर्ती शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतुष्टि जाहिर कर अध्यापकों के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रांगण में करवाए जा रहे सैनिटाइजर छिड़काव का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी स्टाफ मेंबर्स को कोरोना महामारी से भी सचेत रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या स्वालिया परवीन, वरुण गौड़ के अलावा समस्त अध्यापिका उपस्थित थीं।