Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीओ राजेश राम ने कैम्प लगा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

एसडीओ राजेश राम ने कैम्प लगा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत उपखंड अधिकारी सजेती राजेश राम की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम बेंदा के मजरा शेरपुर में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जेई नबेड़ी हर्ष कुमार विद्युत कर्मचारी मैनेजर कुमार लाइनमैन गणेश शंकर पंडित एवं मीटर रीडर नरेंद्र कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे। सुबह करीब 10:30 बजे से शुरू हुआ कैंप अपराहन 4:00 बजे तक चलता रहा जिसमें पहुंचे ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं एवं विद्युत बिल संबंधी जानकारियां हासिल की। एसडीओ सजेती राजेश राम ने बताया कैंप में पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के विद्युत बिल सही किए गए। करीब ₹45000 विद्युत बिलों की वसूली हुई है। जो कनेक्शन चालू नहीं थे उनके स्वामियों से आधार कार्ड पैन कार्ड जमा कराए गए। जो मीटर कंप्यूटर में नहीं चढ़े है। उनके मीटर चढ़ाए गए। झटपट योजना के बारे में एसडीओ राजेश राम ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि पोर्टल के थ्रू ऑनलाइन तुरंत कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को समय से विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों ने मीटर लगाने की शिकायत की ऐसे करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि मीटर उपलब्ध होते ही कनेक्शन धारकों के यहां मीटर लगवा दिया जाएगा। इस मौके पर मीटर रीडर नरेंद्र कुमार द्वारा कैंप में पहुंचे विद्युत कनेक्शन धारकों को बिल भी उपलब्ध कराए गये।
आज 33/11 के वी विद्युत नवेदी के अन्तर्गत ग्राम शेरपुर में विद्युत कैम्प लगाया गया जहां 15 लोगों के बिल सही किए गए जिसमें 5 लोगों ने मौके पर 45000 रुपया जमा किया तथा 15 ऐसे संयोजन मिले जिनके बिल अभी चालू नहीं है उनसे सम्बंधित पेपर लिए गए अतिशीघ्र बिल उनको दिया जाएगा। – विद्युत उपखंड अधिकारी सजेती–राजेश राम