Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन ठगी के पीड़ित पहुंचे बर्रा थाने

ऑनलाइन ठगी के पीड़ित पहुंचे बर्रा थाने

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर में व अन्य राज्यो में कानपुर से ऑनलाइन ठगे गये पीड़ित आज बर्रा थाने पहुंचे जहाॅ पीडितों ने बताया की कानपुर निवासी शती अहमद नाम का व्यक्ति बाजार से कम दामो बैंकों से फाइनेंस कर सीज की हुई गाडिया ऑनलाईन दिखाता हैं। जिसके बाद खरीदार शमी अहमद से सम्पर्क कर उससे सामने से गाड़ियां देखने को कहता हैं। जिसमे शमी अहमद उन्हे फर्जी पेपर दिखा कर खरीदार को फंसाता है। और उनसे पेमेंट बायाना लेकर बीस दिन का समय लेता है।
जिसके कुछ दिनो बाद खरीदारों से लिये गये नगद बयाने को चेक के रूप् में मय ब्याज सहित वापस कर देता हैं। ज्यादा पैसे वापस मिलने के लालच में खरीदार भी फंस जाता है। और चेक लेकर पुलिस कोर्ट व बैंक के चक्कर लगाता रहता है।
लाल बंगला निवासी सुदामा राठौड ने बताया की उन्होने 15 मार्च को शमी अहमद को मालरोड स्थित उसके आफिस में ढेड लाख की चेक दी थी। जिसके कुछ दिनो बाद शमी ने बायाना वापस करते हुये एक लाख अस्सी हजार की चेक वापस की जो की की इतना समय बीत जाने के बाद भी किल्यर नहीं हुई। जिसका मुकदमा भी न्यायलय में चल रहा हैं। मौके पर आये लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पीडितों ने बताया की केवल हमारा ही पैसा करोडों में है। हमारे जैसे कितनो को ठगा होगा। जिन्हे अभी ये नहीं पता हैं कि ठग शमी अहमद को बर्रा पुलिस ने पकड़ लिया है।
प्रकरण में बर्रा इंसपेक्टर हरमीत सिंह ने बताया की काफी दिनो से आनलाईन ठगी की शिकायत मिल रही थी। जिसपर टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ की गयी हैं। साथ ही आरोपी से इसी तरह के और कई मामलो के बारे में पूछताछ की जा रही है।