चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के उसरी गांव स्थित नहर पुलिया के पास से एक शिफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 61ए एस 44 42 से 64 किलोग्राम गांजे के साथ चार लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्ला खां के द्वारा गठित टीम ने उक्त कामयाबी अर्जित की है। बताया गया कि बीती रात करीब 1:00 बजे बिहार प्रांत से छित्तमपुर होकर आने वाले मार्ग पर पुलिस ने यह बरामदगी की है। बरामदगी के बाद गांजे सहित अभियुक्तों को कोतवाली लाने के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 193/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर महिला तस्कर से पूछताछ की गई।जिस पर उसने बताया कि यह गांजा मझगवां झूमरदेव जिला भभुआ से लाया जा रहा था जो गोपालगंज बिहार के तस्करों को सप्लाई होना था।उसने बताया कि 14 साल से इस व्यवसाय को किया जा रहा।बरामद गांजे की कीमत 13 लाख आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सुरेंद्र कुमार निवासी हुरमुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, मनसा देवी निवासी देवराज थाना बहरियाबाद गाज़ीपुर, जय सिंह चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद गाज़ीपुर एवं गोपाल चौहान निवासी अमांव थाना शहाबगंज चंदौली बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक अमीरूद्दीन खान, आरक्षी प्रदीप यादव, आरक्षी अतुल कुमार यादव, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, आरक्षी संतोष कुमार चौधरी व महिला आरक्षी सोनम शामिल रही।