कानपुर देहात। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान खरीद हेतु क्रय एजेंसी खाद्य विभाग पीसीएस, यूपी स्टेट एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, पीसीयू व भा0खा0नि0 के जनपद में प्रस्तावित 38 धान क्रय केंद्र अनुमोदित थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रस्तावित धान क्रय केंद्रों को संचालितध् अनुमोदित करते हुए संबंधित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि प्रस्तावित क्रय केंद्रों जिसमें तहसील डेरापुर, अकबरपुर, मैथा क्षेत्र के अंतर्गत धान क्रय केंद्र जिसमें भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) तथा प्रस्तावित क्रय केंद्र गलुआपुर, लक्ष्मणपुर पिलख, अहिरन गढ़ेवा, इकघरा रोशनमऊ, अंबरपुर, किशनपुर, लमहरा, कारीकलवारी, तथा उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीएसएस) के अंतर्गत अकबरपुर, मैथा, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित क्रय केंद्र बलेथा सरैया, ज्योति, औरंगाबाद एट शहतावन, माण्डा, गहलोजरवी, सढरामऊ, बढौली, दोहरापुर को खरीद से संबंधित समस्त आवश्यक वस्तुएं निश्चित कराते हुए क्रय केंद्रों का किया क्रियान्वयनध्संचालन दिनांक 15 अक्टूबर से करना सुनिश्चित करें।