रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज शुक्रवार को जनपद की रसूलाबाद ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में लगभग एक करोड़ के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। ब्लॉक प्रमुख चौधरी कुलदीप सिंह यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की हीला हवाली न बरतें। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को पहुंचाएं। साथ ही ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य किए जाएं। जो भी व्यक्ति पात्र हों उसको योजनाओं से लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएं। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर विशेष बल दे। साथ ही वित्तीय वर्ष में जो भी अधूरे विकास कार्य पड़े हैं। उनको जल्द से जल्द पूरा कराएं। ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों व पंचायत घरों के सुंदरीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से हो। खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की कमी न रहे। खराब पड़े नलों को दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही निशुल्क बोरिंग योजना का लाभ पात्र किसान को मिलेगा। कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीमें कार्य कर रही हैं। पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन के आवेदन जमा किए जाएंगे। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र का चौमुखी विकास कराना प्राथमिकता रहेगी। जो पात्र परिवार आवास पाने से वंचित रह गए हैं। उनको मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाएगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अतुल यादव ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसके लिए अभी भी आवश्यक है कि लोगों को इसके विषय में जागरूक किया जाए। कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने अपने अपने प्रस्ताव रखे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इन्द्रलता यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह गौर, निर्देश यादव, ब्लाक मिशन प्रबंधक नीरज सोनकर, लेखाकार मुकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक देवेंद्र प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्रिपाठी, प्रधान पप्पू पाल, शिवमंगल यादव, विनोद पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव, अभिषेक अग्निहोत्री, झल्लर तोमर, श्रीराम पाल, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सिंह, रणविजय सिंह राजावत, सुनील सिंह गौर, हरिओम तिवारी, सर्वेन्द्र सिंह यादव, ललित द्विवेदी, शशिकांत शुक्ला, संदीप वाल्मीकि सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान मौजूद रहे।