हाथरस, जन सामना। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2020-21 के लिये आज तीन पदों के लिए मतदान हुआ। जिसमें 477 मतों में से केवल 422 मत पड़े। जबकि कुल 9 पदों में से 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। समाचार लिखे जाने तक 5 वें राउंड की मतगणना चल रही थी। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छह पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर श्यौराज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पर राधेलाल पचैरी व कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पर बृजेश कुमार वर्मा का निर्विरोध चुनाव हो चुका है। इसी प्रकार सह सचिव प्रथम पर यतेंद्र पाल सिंह बघेल व सह सचिव तृतीय पर ललित किशोर वाष्र्णेय तथा कोषाध्यक्ष पद पर कपिल मोहन गौड़ का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जबकि आज हुए निर्वाचन परिणाम में 4 राउंड तक अध्यक्ष पद पर वीरेश कुमार श्रोतिय को 83, अजय भारद्वाज को 39 व एसके सिंह को दो मत मिले हैं। सचिव पद पर हितेंन्द्र कुमार गूड्डू को 59 मत व राधामाधव शर्मा को 47 के अलावा अमरपाल सिंह को 5 मत मिले हैं। जबकि सहसचिव द्वितीय पर शेर सिंह को 73, नरेन्द्र को 59 मत मिले हैं। इस दौरान निर्वाचन कमेटी में अजय किशोर अरोरा, विवेक कटारा, चन्द्रमोहन ऋषि, दिनेश बंसल, यतेंद्र कुमार शर्मा, ठा. रविंद्र सिंह, हेमंत वार्ष्णेय, गोविंद वशिष्ठ आदि की व्यवस्थाएं सराहनीय रही।
Home » मुख्य समाचार » डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के अध्यक्ष व सचिव में त्रिकोणीय मुकाबलाःवोटों की गिनती जारी