Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बूलगढ़ी प्रकरण में एसआईटी की जांच जारीःमेधा पाटेकर पहुंचीं

बूलगढ़ी प्रकरण में एसआईटी की जांच जारीःमेधा पाटेकर पहुंचीं

क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिले, आरोपियों के परिजनों से
हाथरस, जन सामना।थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम द्वारा पूरे प्रकरण की जांच जहां गहनता से की जा रही है वहीं उक्त मामले में ईडी व खुफिया एजेंसियां भी अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। जबकि पीड़िता के घर पर आज देश की वरिष्ठ समाजसेविका मेधा पाटेकर पहुंचीं और परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। जबकि आरोपियों के घर आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिजनों से मिले हैं। वहीं पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर पूरे देश में फैली सनसनी के बाद जहां बूलगढ़ी व बूलगढ़ी गांव की मोड़ पर भारी पुलिस फोर्स का जमावड़ा है। वहीं आला अधिकारी भी तैनात हैं। प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं। जबकि पीड़िता के घर को भी सुरक्षा के लिहाज से चाक-चैबंद किया गया है और सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है तथा पीड़िता के घर आने जाने वालों का नाम पता भी रजिस्टर में नोट किया जा रहा है। वहीं आज पीड़िता के घर पर पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए देश की वरिष्ठ समाज सेविका मेधा पाटेकर पहुंचीं और पीड़िता के माता-पिता, भाई-बहन, भाभी आदि से उन्होंने मुलाकात की है और परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूरी जानकारी भी ली गई है। समाज सेविका मेधा पाटेकर द्वारा भी पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया गया है।प्रकरण में जेल गए आरोपियों के परिजनों से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेंद्र सिंह अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिले हैं और उन्होंने आरोपियों के परिजनों से भी घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है। उक्त प्रकरण़ इस समय पूरे देश में छाया हुआ है और सभी टीवी न्यूज चैनलों पर सुर्खियां बना हुआ है तथा उक्त प्रकरण में देश के तमाम राष्ट्रीय नेताओं द्वारा गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है। वहीं सियासतदानों द्वारा सियासत भी की जा रही है। जबकि इस मामले में जहां एसआईटी टीम बारीकी से छानबीन कर रही है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं उक्त मामले में अब फंडिंग को लेकर ईडी भी सक्रिय हो गई है। ईडी द्वारा फंडिंग की जांच की जा रही है जिससे कि साजिश रचने व फंडिंग करने वालों को उजागर किया जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।