कौशांबी, जन सामना। समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार फ़राज़ असलम की हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन को दिया। ज्ञापन में मांग किया गया कि जल्द से जल्द फ़राज़ असलम की हत्या का खुलासा किया जाए और हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए।पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाय, पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस की सुविधा दी जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए एवं पत्रकार साथियों की सुरक्षा हेतु समुचित तंत्र विकसित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगाया जाएगा और हत्या का खुलासा किया जाएगा। इसके पूर्व डायट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि हमारे बीच के पत्रकार साथी की हत्या होना बहुत ही दुखद और पीड़ादायक है। आगे कहा कि आज अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और समाज की आवाज़ उठाने वाले पत्रकार कलमकार भी सुरक्षित नहीं हैंए उनकी हत्या हो रही है। ऐसे में आम आदमी कितना असुरक्षित महसूस कर रहा हैए ये सहज समझा जा सकता है।उन्होंने प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था पर आपात बैठक कर समुचित तंत्र बनाने एवं उचित कदम उठाने की मांग की।इस अवसर पर मनोज सोनी, कमलेश कुशवाहा, अखिलेश विश्वकर्मा, पुट्टी लाल सोनी, सोनी सिंह, परिहार सिंह, अशोक सोनी, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।