कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। गोराजू पश्चिमशरीरा थाना की भवन विहीन पुलिस चौकी को भव्य चौकी बनाने की एक बैठक की गई। जिसमे इलाके के सम्मानित लोगों ने भाग लिया और यथा सम्भव सहयोग करने का बीड़ा भी उठाया। चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने उपस्थित लोगो के सहयोग को चौकी निर्माण के लिए एक मजबूत स्तम्भ बताया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने पश्चिमशरीरा इलाके मे एक भी पुलिस चौकी न होने के कारण अति संवेदनशील इलाका मानते हुए चम्पहा पुलिस चौकी बना दी थी। चौकी के नाम पर मात्र एक बोर्ड लगा है। राजस्व टीम ने बीते माह चौकी की भूमि का सीमाकंन कर कब्जा दे दिया। बैठने की जगह न होने के कारण चौकी मे नियुक्त कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग व ग्राम प्रधानों ने चौकी निर्माण मे सहयोग करने की इच्छा जताई। चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने इलाके के लोगो की एक बैठक चौकी मे बुलाई जिसमे उपस्थित ग्राम प्रधानों व मौजूद संभ्रांत लोगों ने सहयोग की इक्छा जाहिर की। वहा मौजूद लोगो ने ईंट सीमेन्ट, सरिया, प्रकाश की व्यवस्था, पानी के लिए सहयोग देने का समरसिबल, बालू की व्यवस्था करने व नगद धनराशि देने का आश्वाशन दिया। इलाके के लोगो ने चौकी इंचार्ज के व्यवहार व कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आम तौर पर पुलिस का नाम आते ही लोग सिहर जाते है डरने लगते है लेकिन हमारे इलाके के चौकी इंचार्ज की कार्य प्रणाली ऐसी है कि लोगो के जेहन से पुलिस का डर खतम हो गया लोग सीधे मिलकर अपनी बात कह रहे है। हम लोग चाहते है कि इन्ही के कार्यकाल मे ही चौकी का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा ताकि चौकी इंचार्ज का नाम लोगो को याद रहे। चौकी इंचार्ज ने कहा आप सब लोगो के सहयोग से जनहित का कार्य हो रहा है। चौकी आपकी हैए चौकी बन जाने के बाद आसपास के अराजक तत्व भी इधर आना छोड देगे। पुलिस आपकी हर सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। मेरा भर्षक प्रयास रहेगा कि चौकी बनकर तैयार हो जाए।
Home » मुख्य समाचार » चम्पहा पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों की हुई बैठक, लोगों ने भवन निर्माण सामाग्री देने का उठाया बीड़ा