Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति ने दिया ज्ञापन

पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति ने दिया ज्ञापन

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। जनपद में आए दिन पत्रकारों पर दबंगों माफियाओं द्वारा फर्जी ढंग से मुकदमा लिखवाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। इस बात को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति ने आज महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि हाथरस में जिस तरह पत्रकारों को स्पष्ट समाचार संकलन नहीं करने दिया जा रहा है। जिससे इन दबंगों के हौसले बुलंद हैं जिसका जीता जागता प्रमाण फराज अहमद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हो जाती है। 48 घंटे बाद भी पुलिस ने अपराधियों को पकड़ नहीं पाई पत्रकार समाज कल्याण समिति ने मांग की है। मृतक परिवार के आश्रितों को मुआवजे के साथ.साथ परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए पत्रकारों ने एक स्वर से इस बात की कड़ी निंदा करते हुए कहा है अगर समाज में मजलूमो भ्रष्टाचार की खबर उजागर करने वाले पत्रकारों की कलम पर इस तरह कुठाराघात होता रहेगा तो पत्रकार समाज चुप नहीं बैठेगा। कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला संरक्षक राम प्रसाद गुप्ता, प्रयागराज मंडल संगठन मंत्री सुशील कुमार दिवाकर, प्रयागराज मंडल सचिव अरुण मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सगीर, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानू सोनी, जिला सचिव धर्मेंद्र दिवाकर, जिला सचिव धर्मेंद्र सोनकर, जिला संगठन मंत्री लवलेश कुमार, फैज, अतीक अहमद, हंसराज राजपूत, मिथिलेश कुमार गौतम, कमलेश दिवाकर, मनजीत सिंह, मानसिंह यादव, रवि केसरवानी आदि सैकड़ों पत्रकार समाज के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।