Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने राजस्व व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने राजस्व व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

कानपुर, जन सामना। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर की अध्यक्षता मे शिविर कार्यालय में कर.करेत्तर, राजस्व कार्यो तथा विकास कार्यो से संबंधित मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को एक महीने का अभियान चलाकर ग्राम समाज की भूमि पर हुये अवैध कब्जों को चिन्हित करने व मौके का स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। ग्राम समाज की भूमि पर यदि कोई अवैध कब्जा हो तो उसे तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अवैध कब्जों से मुक्त करायी जाने वाली भूमि को एकत्र करके लैण्ड बैंक बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य में मौके का स्थलीय सत्यापन करते हुये फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही अतिक्रमण व फर्जी इन्द्राज के मामले वाले केसों पर भी तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मण्डल में पिछले 10 सालों में जो विभिन्न प्रकार के पट्टे किये गये हैं। उनका भी सत्यापन कराने व अवैध पाये जाने पर निरस्त करने के निर्देश दिये।सभी निर्माण इकाईयों एवं कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियों को निमार्णाधीन बडी परियोजनाओं के निर्माण कार्यो के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने तथा निर्माण कार्यो में आपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। इन परियोजनाओं की निरीक्षण रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उन्हें प्रस्तुत की जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनकी सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुये जनपद कन्नौज में गोल्डन कार्य बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने निर्देश दिये। आशा, ए0एन0एम0, लेखपाल, ग्राम प्रधान आदि की टीम बनाकर प्रत्येक ग्राम में अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल के जनपदों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखनेे के संबंध में निर्देश दिये। जनपदों में संचारी रोग,डेंगू इत्यादि को ध्यान में रखते हुये साफ.सफाई की कार्य योजना बनाकर अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। दस्तक अभियान में 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराये जाने के निर्देश।सिचाईं विभाग के अधिकारियों को नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व सिल्ट सफाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश, साथ ही अल्पिका एवं रजवाहा समिति बनाकर समिति को सक्रिय करते हुये नहरों तक पानी पहुंचाने व इस समिति के माध्यम से गांववार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आई0सी0डी0एस0 के अधिकारी को अवशेष आंगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्य को तेज गति लाने के साथ निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कोआपरेटिव में जो नये गोदाम बन रहे हैं। जिन किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान बाकी है, उनका भुगतान शीघ्र करे। मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन में भी गति लाते हुये मछली पालन कार्यक्रम को बढ़ावा दे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जो दुकाने रिक्त हैं, शीघ्र ही नियमानुसार कार्यवाही कराते हुये सरकारी राशन की दुकानों के आवंटन का कार्य पूर्ण करे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में संशोधित प्रोजेक्ट बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिये । बैठक में कर.करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने विभागीय लक्ष्यों के अनुरुप कर.करेत्तर की वसूली का लक्ष्य पूरा करे। परिवहन विभाग के अधिकारी को प्रर्वतन कार्यो में तेजी लाकर करों की वसूली करे। केस्कों की समीक्षा पाया गया कि केस्कों में सबसे अधिक लक्ष्य पूर्ति में पीछे है, बताया गया कि बैकलाॅग की वजह से वसूली प्रभावित हुयी है आगामी माह में प्राप्त कर लिया जायेगा। स्थानीय निकायों एवं भू.राजस्व में इटावा की स्थिति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी को राजस्व में वसूली में वृद्वि लाये जाने के निर्देश, उन्होंने मण्डी शुल्क के लिये कानपुर नगर, कन्नौज एवं फर्रुखाबाद में बैकलाॅग को पूरा करने के निर्देश। बैठक में मण्डल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित संयुक्त विकास आयुक्त एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।