Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बांटे गए निःशुल्क स्मार्टफोन

मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बांटे गए निःशुल्क स्मार्टफोन

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी।दाऊ दयाल गल्र्स इण्टर काॅलेज में कक्षा 12 में अध्ययनरत निर्धन व मेधावी छात्राओं को कोविड-19 महामारी में आनलाइन शिक्षण नहीं कर पाने के कारण संस्थान की प्रबन्ध समिति द्वारा छात्राओं को आनलाइन अध्ययन के लिए निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डीआईओएस ने छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये। उन्होेंने छात्राओं को डिजीटल शिक्षा का महत्व व कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा लन्दन से विद्यालय की प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी व श्रीमती अमिता शंकर एवं आगरा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने वर्चुअल मोड पर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक मयंक शर्मा, प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, सचिव डा. विजय कुमार शर्मा, निदेशक पंकज मिश्रा, डा. ऋतु नारंग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निहारिका कुलश्रेष्ठ ने किया।