शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सफेद रंग की बोलेरो कार को रोक कर उसमें सवार सात लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये युवकों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और दफा 34 में चालान कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्तूबर रात को उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, नितिन त्यागी व योगेश गौतम पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तफाबाद रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुस्तफाबाद की तरफ से एक सफेद कार शहर की तरफ आ रही है। जिसमें सात लोग सवार हैं और उन पर असलाह हैं। उक्त लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जैसे ही कार पास आई पुलिस कर्मी ने टॉर्च की रोशनी मारी। इस पर कार में सवार युवकों ने बोला कि पुलिस आ गई, चलाओ गोली। इतना कहते ही कार में सवार दो युवकों ने तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने बचाव करते हुए कार की घेराबंदी कर उसे रोका और कार सवार सातों युवकों को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने अपने नाम राहुल यादव पुत्र मनोज कुमार निवासी शोभनपुर, सुमित पुत्र जावेद निवासी विठारा किशनी मैनपुरी, रोहित यादव पुत्र मनोज कुमार, रोहित कुमार पुत्र अरविंद कुमार, विक्रम पुत्र विजेंद्र सिंह, हिमांशू पुत्र सुनील कुमार निवासी शोभनपुर शिकोहाबाद और ऋतुराज पुत्र रामसेवक निवासी कटैना हर्ष थाना जसराना बताया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से दो तमंचा, पांच जिंदा और चार खोखा कारतूस तथा एक बोलेरो कार बरामद की है। सभी के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और दफा 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।