Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन की दुकान आवंटन में स्वयं सहायता समूह को मिलेगी वरीयता : सच्चिदानन्द प्रसाद

राशन की दुकान आवंटन में स्वयं सहायता समूह को मिलेगी वरीयता : सच्चिदानन्द प्रसाद

सहायक विकास अधिकारी विनय वर्मा ने बताया मित्रसेनपुर कहिंजरी में पहली राशन की दुकान महिला स्वयं सहायता समूह के नाम चयनित की गई
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है। फिलहाल रसूलाबाद क्षेत्र के मित्रसेनपुर कहिंजरी में निलंबित राशन की एक दुकान को शनिवार हुए चुनाव में ब्रह्मदेव महिला स्वयं सहायता समूह के नाम ग्राम सभा की खुली बैठक में सर्वसम्मति से आवंटन की कार्यवाही पूरी की गई।
रसूलाबाद के सहायक विकास अधिकारी विनय वर्मा ने बताया कि मित्रसेनपुर कहिंजरी के कोटेदार की तमाम शिकायतों के कारण राशन की दुकान निलंबित कर दी गयी थी। शासन द्वारा स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करने के लिए राशन वितरण की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद के निर्देश पर शनिवार मित्रसेन पुर कहिंजरी में ग्राम सभा की खुली बैठक में सर्वसम्मति से ब्रह्मदेव महिला स्वयं सहायता समूह को राशन दुकानदार के लिए चयनित कर लिया गया। महिला स्वयं सहायता समूह को राशन वितरण की जिम्मेदारी दिए जाने की प्रक्रिया से महिलाओं में ज्यादा प्रसन्नता देखी गयी।
खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि सरकार व शासन ने राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को राशन वितरण की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मित्रसेनपुर कहिंजरी की राशन की दुकान में यह पहला चयन किया गया है।
इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी विनय वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव कमलेश कुमार राना, ग्राम प्रधान अजय पाल राजपूत, गोविंद प्रताप सिंह, नीरज सोनकर, विजय नारायण राजपूत, अनिरुद्ध पाल सहित सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी कहिंजरी जसवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।