Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पाक्सों मामले में बांछित बारंटी गिरफ्तार

पाक्सों मामले में बांछित बारंटी गिरफ्तार

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी हनुमान जी के सामने श्री हनुमान मंदिर के निकट से एक बांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बारंटी पाॅस्कों मामले में बांछित था। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह अपने हमराह एवं एसआई शांतिशरण यादव के साथ पुलि कप्तान विनीत जैसवाल के आदेशानुसार और सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि श्री हनुमान चौकी हनुमान मंदिर के निकट से पोस्को मामले में बांछित अरोपी कहीं जाने की फिराक में खडा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर अरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज मामले के तहत जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पोस्को मामले जेल गया था जमानत पर आने के बाद वह न्यायालय द्वारा जारी तारीखों में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम बनिया उर्फ बनी सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी गांव सीकुर थाना सासनी बताया हैं