मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। व्यापारी के बन्द घर से लाखों की चोरी को अन्जाम देकर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गये। जानकारी सुबह तब हुयी जब मकान के बाहर टूटे पडे तालों पर मकान मालिक के भतीजे की निगाह पड़ी। वहीं मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व पड़ताल शुरू कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के मथुरा मन्दिर के पास का है। बताया गया कि कस्बा निवासी विनोद कुमार ओमर पुत्र स्व0 मुन्नी लाल की पत्नी की तबियत खराब थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी का इलाज कराने दो अक्टूबर को कानपुर गये थे और तब से घटना के समय तक वहीं थे व घर मे ताला लगा था। घटना की जानकारी होते ही भतीजे उमेश ने उन्हे दूरभाष पर मामले से अवगत कराते हुये कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। कैमरे की निगरानी मे बने आवास से लगभग 4 लाख के सोने चांदी के जेवरो सहित 34 हजार की नगदी पार कर चोरो ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताते चले कि गल्लामण्डी व बडा चैराहा सहित पूर्व मे अनगिनत चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम है। लाखो की चोरी के बाद पुलिस हवा मे हाथ-पांव मारकर शान्त हो जाती है। जिसके चलते चोरो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह मुख्य चैराहो सहित कैमरे के पहरे मे स्थित आवासो पर भी बेखौफ हाथ साफ कर रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात मथुरा मन्दिर के पास स्थित आवास मे हुयी ताजा चोरी है। पालिका द्वारा लाखों रूपये का बजट खर्च कर लगाये गये कैमरों मे एक कैमरा उस आवास के पास भी लगा है जहां बीती रात लाखो की चोरी को चोरो ने अन्जाम दिया और फरार हो गये। वहीं कोतवाल मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि आवास के पास लगे कैमरे खराब है। मामले की पड़ताल की जा रही है। मकान मालिक चूंकि घर से बाहर है, उनकी तहरीर का इन्तजार है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।