मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री के प्रयोग करने से ग्रामीणों मे खासा रोष व्याप्त है। और ग्रामीणों ने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम लेवा मे ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में घटिया ईंटें, व घटिया मसाला लगाकर किया जा रहा है। जिसका मसाला हाथ से निकालने पर गिर रहा है। जिसका ग्रामीणों ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है और आलाधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी दी है। गांव के अंशु चैहान ने बताया कि घटिया निर्माण की जांच कराने की मांग की गई है। सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यदि यही हाल रहा तो भ्रष्टाचार सर चढकर बोलेगा।और.ग्रामीणों की आवाज दब जायेगी। जबकि घटिया निर्माण के मामले में ग्राम के जंग बहादुर ने बताया कि सरकारी पैसे की बर्बादी है। ऐसा घटिया ईंट और मसाले से हो रहा निर्माण चलने वाला नहीं है। जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।वहीं लेवा गांव में हो रहे घटिया निर्माण के मामले में ग्राम विकास अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि अगर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो जेई स्वयं जांच करेंगे। और अगर कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से काम रोका जायेगा जबकि इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकास खण्डों मे 15 अक्टूबर तक कार्य पूरे होने चाहिए। और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सामुदायिक शौचालय में अगर गुणवत्ता पूर्व काम नहीं हो रहा है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी। और उपजिलाधिकारी मौदहा का फोन नम्बर देकर कहा कि उपजिलाधिकारी से मामले को अवगत कराओ और कहो कि जिलाधिकारी ने नम्बर देकर सख्ती से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।