Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद पावन भूमि में धर्मगढ़ बाबा महोत्सव ‌का शुभारंभ 17 से

रसूलाबाद पावन भूमि में धर्मगढ़ बाबा महोत्सव ‌का शुभारंभ 17 से

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद की पावन भूमि पर  श्री धर्मगढ़ बाबा का वार्षिकोत्सव आगामी 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न होने जा रहा है।
उक्त जानकारी धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल के अध्यक्ष प्रह्लाद बाबू गुप्ता ने पत्रकारो को देते हुए बताया कि शनिवार 17 अक्टूबर को गणेश पूजन घट यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा 18 अक्टूबर यज्ञ शाला में वेदी स्थापना एवम पंचांग पूजन एवम 20 को यज्ञ शाला में मंत्रोचारण से अग्नि देव का प्राकट्य 24 को यज्ञ पूर्णाहुति एवम कथा विश्राम तथा महा प्रसादी वितरण एवम 25 को शासन की मंशानुरूप रावण पुतला दहन 26 को भरत मिलाप एवम श्री रामराज्याभिषेक व रात्रि कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के  सुविख्यात सन्तोष पांडेय नाट्यकला मंच के कलाकारों द्वारा  17 से 25 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसमे विजयादशमी के दिन धनुषभंग लीला का मंचन होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस महामहोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए  महान संत भागवत प्रवक्ता राष्ट्रीय शीतल  सन्त रामदास जी महाराज वृंदावन धाम एवम मानस प्रवक्ता मानस सन्त आनन्द कमल महाराज दिल्ली व यज्ञाचार्य के रूप में पवन बाजपेयी  व्याकरणाचार्य गौरियापुर आदि पधार रहे है ।
धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल के महामंत्री बौवन चौरसिया संरक्षक गणेश शंकर तिवारी  ने  कानपुर देहात की जनता से इस महामहोत्सव  मे पधारकर ज्ञान भक्ति वैराग्य की पावन त्रिवेणी में निमग्न स्नान करके अपने मानव जीवन को सफल बनाने की अपील की है ।
सत्संग मण्डल के अध्यक्ष ने कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुयों से दो गज की दूरी व  मास्क लगाने की भी विशेष अपील की है।