रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कहिंजरी से बनीपारा रूरा होते हुए मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते लोगों का चलना और निकलना तक दूभर हो जाता है। पिछले कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या के बाबत जानकारी दी गई। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते योगी सरकार के तमाम संकल्प बेमतलब साबित हो रहे हैं। कहिंजरी वाया बनीपारा से रूरा को जाने वाले मार्ग के बीच में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जहां मामूली सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों से की गई। लेकिन गड्ढे तो दूर किसी भी प्रकार का मरम्मत का कार्य शुरू नही हुआ। वही बड़े-बड़े गड्ढे होने से जहां स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कत होती है वहीं रसूलाबाद, कहिंजरी, बिल्हौर से माती मुख्यालय जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों में सड़क न बनने से आक्रोश है। अधिकारी जानकर भी अंजान बने हैं। अधिकारी व जनप्रतिनिधि रसूलाबाद बनीपारा मार्ग की सूरत को बदलने का प्रयास ही नही करते। बानीपारा रूरा मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है और बड़े-बड़े गड्ढे में रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में जब जिलास्तरीय कार्यक्रम होता है तो जिलाधिकारी से लेकर के लोक निर्माण विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी इसी मार्ग से आते हैं लेकिन कोई इस मार्ग की सुध नहीं लेता है। अधिकांशतः लोग कोर्ट कचहरी के कार्य के लिए इसी मार्ग से जाते हैं क्योंकि यह निकट पड़ता है। इसके बावजूद भी मार्ग की दशा खराब बनी हुई है।