रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आगामी नव देवी पर्व को देखते हुए रसूलाबाद तहसील सभागार में रामलीला कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक का जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्देशों के आधार पर ही कार्यक्रम संपन्न होंगे।
जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तहसील स्तर के अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बीते दिनों में हम अपने कबीर महामारी से जन जन की सुरक्षा के लिए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया ठीक उसी प्रकार जो भी गाइडलाइन परिवारों को मनाने को लेकर आई है उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा त्यौहार है जिसमें शासन द्वारा बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन उसकी कुछ शर्ते हैं। उन शर्तों का पालन करना होगा उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है सब को बचाया जाए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को नियंत्रित ध्वनि पर बजाने हेतु अनुमति रहेगी। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 2 गज दूरी के हिसाब से जितने लोग पांडाल में बैठा जाएं उनको बिठाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होगा और अनियमितता पाई जाती है तो प्रशासन कार्रवाई के लिए मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में कोरोना महामारी की पुनः वापसी हो गई। जिसके दृष्टिगत शासन स्तर से सख्त निर्देश आए हैं कोविड बचाव नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए त्योहारों को मनाना है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी एक से अनेक में फैलती है। इसी के दृष्टिगत त्योहारों को ऐसे मनाएं कि चाहे कलाकार हो या भक्त कोई किसी के स्पर्श में न आए। उन्होंने बताया कि यह प्रत्येक की जिम्मेदारी बनती है कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से इस महामारी से बचाव करते हुए मनाएं। प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं लगेंगे। साथ ही पुलिस सड़कों पर चहल कदमी करते हुए नजर आएगी। कहीं कोई भी कार्यक्रम हो उसकी सूचना पहले पुलिस प्रशासन को अवश्य दें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को पढ़कर सुनाया। साथ ही बताया कि इस गाइडलाइन के हिसाब से त्योहार मनाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक जय सिंह, सत्संग मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता लपका, सत्संग मंडल के सदस्य विजय मिश्रा बउअन, राजू दुबे,अम्बर सिंह, अन्नू त्रिपाठी, बउअन चौरसिया, डॉ संतोष चौहान, एपी बाथम, धर्मेंद्र गुप्ता, पं.सत्येंद्र तिवारी सहित अन्य रहे।