Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक निर्माण विभाग के बाबू पर लग रहा है पैसा मांगने का आरोप

लोक निर्माण विभाग के बाबू पर लग रहा है पैसा मांगने का आरोप

लोक निर्माण विभाग के आला अफसर भी रहते हैं इसमे शामिल
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में बने उनके ही विभाग लोक निर्माण विभाग कार्यालय का एक बाबू अपने ही विभाग में काम कर रहे। अधिकारियों से पीएफ, जीवन बीमा और रिटायरमेंट से लेकर जितनी भी सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध है। उन सुविधाओं को लाभ उठा रहे आला अफसर से वहा का बाबू सुविधा देने के नाम पर ले रहा है पैसा। वही पर काम कर रहे नाम न छपने की शर्त पर एक सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे जो सरकार के तरफ से मेडिकल की सुविधाएं मिली है। उन सुविधाओं के नाम पर बाबू करता है पाँच प्रतिशत की मांग और यही नहीं उसने यह भी बताया कि जितने लोगों को भी यह सब सुविधाओं में लाभ मिलता उन सब से लोक निर्माण विभाग का बाबू करता है पैसे की मांग। आला अफसरों को चेताया जा रहा है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग के इस बाबू का नाम राजकुमार पाल है आरोप है कि अधिशासी अभियंता अधिकारी प्रांतीय खंड कौशांबी को बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती बातों को सुनकर अनसुना कर दिया जाता है।